बॉलीवुड के ये स्टार्स नहीं देख पाए अपनी आखिरी फिल्म, रिलीज से पहले हो गई मौत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को सात महीने पूरे हो चुके हैं. कई जांच एजेंसियां इसकी जांच कर रही है. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा थी, जिसे वह नहीं देख पाए. उनकी तरह कई बड़े कलाकार हैं, जो अपनी आखिरी फिल्म नहीं देख सके, फिल्म रिलीज के पहले ही उनका निधन हो गया.
बॉलीवुड के हैंडसम और बेहतरीन एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' नहीं देख पाए. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने सुसाइड कर लिया. उनके सुसाइड के बाद बतौर श्रद्धांजलि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निशुल्क स्ट्रीम हुई.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ओम पुरी को 6 जवनरी 2017 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था. उनके निधन के बाद से फिल्म 'ट्यूबलाइट' जून 2017 में रिलीज हुई.
श्रीदेवी ने फिल्म जीरो में कैमियो किया था, लेकिन वह अपने इस कैमियो को ऑन स्क्रीन नहीं देख पाईं. फरवरी 2018 में दुबई के एक होटल में उनकी मौत हो गई. इस फिल्म में कैटरीना, अनुष्का और शाहरुख खान लीड रोल में थे.
बॉलीवुड के पहले हैंडसम सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना का निधन कैंसर की वजह 18 जुलाई 2012 को हुआ. उनकी आखिरी फिल्म उनकी मौत के दो साल बाद फिल्म रिलीज की गई.
दिव्या भारती बॉलीवुड की सबसे सुंदर और टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल थी. 19 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई. उनकी आखिरी फिल्म 'शतरंज' रही जोकि उनकी मौत के 9 महीने बाद रिलीज हुई.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला का निधन 23 फरवरी 1969 को उनकी मौत हुई. उनके दिल में छेद था. उनकी आखिरी फिल्म 1971 में रिलीज हुई.
स्मिता पाटिल का निधन बेटे प्रतीक बब्बर को जन्म देने के 14 दिन बाद 13 दिसंबर को 1986 को उनका निधन हो गया. उनकी आखिरी फिल्म 'गलियों के बादशाह' 17 मार्च 1989 को रिलीज हुई.
बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक फारुख शेख का निधन दुबई के एक होटल में दिल का दौरान पड़ने से हुई. उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म यंगिस्तान 28 मार्च 2014 को रिलीज हुई.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शम्मी कपूर का निधन 14 अगस्त 2011 को हुआ. उन्होंने फिल्म 'रॉकस्टार' गेस्ट रोल किया. उनके निधन के तीन महीने बाद फिल्म को रिलीज किया गया.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी 2005 को ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ. उनकी आखिरी फिल्म कच्ची सड़क थी, जोकि उनके निधन के डेढ़ साल बाद रिलीज हुई.