बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने लगाया था फिल्ममेकर्स पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
तनुश्री दत्ता ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. तनुश्री ने साल 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उन्होंने उन्हें कपड़े उतारकर इरफान खान के सामने डांस करने को कहा था.
साल 2014 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया . गीतिका सुभाष कपूर को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. ये मामला मई 2012 का है.
मीटू कैंपेन के चलते फिल्ममेकर सुभाष घई पर सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप लगे थे. एक्ट्रेस केट शर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा था, सुभाष घई ने उन्हें बर्थडे पार्टी में बुलाया था. केक काटने के बाद सुभाष ने सबके सामने केट से बॉडी मसाज देने के लिए कहा. फिर उसके बाद सुभाष ने एक कमरे में बात करने के लिए बुलाया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने लगे.
साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान फिल्ममेकर साजिद खान पर कई महिलाओ ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. जिसके बाद साजिद को अपने मौजूदा फिल्म प्रोजेक्ट्स से बाहर होना पड़ा था. अब एक बार फिर से फिल्ममेकर साजिद पर आरोप लग रहे हैं. अब एक मॉडल पाउला ने साजिद खान पर हैरसमेंट के आरोप लगाएं हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए दी हैं.
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी का नाम साल 2018 में मीटू मूवमेंट में आया था. उनकी एक असिस्टेंट डायरेक्टर पर मीटू का आरोप लगाया था, जिसे उन्होंने गलत बताया था. इस मामले को ज्यादा हवा नहीं मिल पाई थी.