यंग लड़कियों से इश्क फरमा रहे हैं ये बॉलीवुड एक्टर, जानें कौन हैं ये
पिछले साल ही 53 वर्षीय मिलिंद सोमन ने 27 वर्षीय अंकिता कोंवर से शादी की थी.
2015 में काल्कि कोचलिन से 4 साल की शादी के बाद तलाक लेने वाले 46 वर्षीय अनुराग कश्यप भी अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट कर रहे हैं. 24 वर्षीय शुभ्रा शेट्टी के साथ अनुराग लंबे समय से डेटिंग कर रहे हैं.
बॉलीवुड में ब्रेकअप होना तो बहुत आम है अब तलाक भी खूब होने लगे हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि तलाक के बाद बॉलीवुड एक्टर्स अपनी सी आधी उम्र की लड़कियों के साथ इश्क फरमाते दिख रहे हैं. चलिए जानते हैं इस फेहरिस्त में कौन-कौन से एक्टर शामिल हैं.
45 वर्षीय फरहान अख्तर 38 वर्षीय सिंगर और एक्ट्रेस शिबानी डांडेकर को डेट कर रहे हैं. चर्चा है कि इस साल शायद ये दोनों शादी भी कर सकते हैं. फरहान अख्तर वाइफ अधुना से 16 साल बाद तलाक ले चुके हैं.
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल 46 साल के हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तलाक के बाद वे 31 वर्षीय साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स को डेट कर रहे हैं. अर्जुन ने शादी के 20 साल बाद पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लेने का फैसला पिछले साल मई में किया था.
51 वर्षीय अरबाज खान ने अपनी 18 साल की शादी के बाद मलाइका अरोड़ा से तलाक ले लिया. अरबाज खान 29 वर्षीय मॉडल जियोर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.