ये हैं दुनिया के चुनिंदा शहर जहां आप बिता सकते हैं जिंदगी के खास पल: रिपोर्ट
copenhagen 9वे स्थान पर है. यह शहर डेनमार्क में स्थित है.
वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम के मुताबिक, दुनियाभर के सबसे अच्छे शहरों के 10 शहरों की रैकिंग की हैं. जो अपने खूबियों और जीवन बिताने के लिए बेहतरीन खास जगहों में से एक है. इनका दीदार करते ही बनता है और इनकी अपने में कुछ ना कुछ खास बात है.
इसके बाद स्विटजरलैंड के जेनेवा शहर का नंबर आता है जहां पर यूनाइटेड नेशन जैसी बड़ी संस्था के कई ऑफिस हैं. जेनेवा दुनिया के आर्थिक शहरों में से एक है.
फिर से एक बार जर्मनी का फ्रैंकफर्ट शहर इस सूची में शामिल है और फ्रैंकफर्ट जनसंख्या के मामले में जर्मनी का 7वां बड़ा शहर है.
दुनिया का छठां शहर यानी कि जर्मनी का dusselfdorf शहर है. ये जर्मनी का आबादी के मामले में सबसे बड़ा शहर है. इस शहर में फॉर्चयून ग्लोबल 500 का हैडक्वार्टर भी है.
इनके बाद स्विटजरलैंड का basel शहर है. यह शहर अपने इतिहास और कई सारी खूबियों के लिए जाना जाता है.
न्यूजीलैंड का ऑक्लैण्ड शहर चौथे स्थान पर काबिज है.
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर ज्यूरिख है जो कि स्विटजरलैंड में स्थित है. ज्यूरिख की खास बात यह है कि यहां का पब्लिक ट्रांसपोर्ट सबसे अच्छा है. ज्यूरिख शहर की ट्रेन सेवा भी अपने आप में बेमिसाल है जो मुश्किल से ही कभी लेट होती है.
इन शहरों में से एक ऑस्ट्रिया के वियना शहर को प्रथम स्थान मिला है. वियना आबादी के मद्देनजर यूरोप का 7वां सबसे बड़ा शहर है . इस शहर में दुनियाभर की प्रमुख संस्थाओं के ऑफिस भी हैं. वियना में सबसे ज्यादा जर्मन भाषा का इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दें कि वियना की जनसंख्या 1.8 मिलियन है.
कनाडा का वैंकूवर शहर पांचवे स्थान पर है. इस शहर में कई बंदरगाह हैं जहां से देश का आयात और निर्यात आसानी से होता है. इस शहर में लोग अंग्रेजी भाषा का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
इसके बाद जर्मनी का म्यूनिख शहर आता है. म्यूनिख जर्मनी के राज्य Bavaria की राजधानी भी है. ये जर्मनी का तीसरा सबसे बड़ा शहर है. इस शहर की जनसंख्या 1.5 मिलियन है. साथ ही ये यूरोप का 12वां सबसे बड़ा शहर है. म्यूनिख को जर्मनी की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है.