Arshad Warsi ने घर-घर में जाकर बेचा था कॉस्मेटिक्स का समान, एक्टिंग करने से पहले ये सितारे करते थे ऐसी नौकरी
बॉलीवुड के दिगग्ज अभिनेता अक्षय कुमार के जीवन संघर्ष से हर कोई वाकिफ है और साथ ही आज वो उस मुकाम पर खड़े हुए जहां उनको होना चाहिए था. आपको बता दें कि बॉलीवुड में हाथ आजमाने से पहले अक्षय कुमार ने बतौर वेटर और शेफ काम किया था.
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एजुकेशनल बैकग्राउंड में काफी अच्छी थी. परिणीति चोपड़ा ने फिल्म 'इश्कगजादे' और 'लेडीज वर्सेस रिकी बहल' में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में बेहतरीन जगह बनाई थी. आपको बता दें, परिणीति ने यूके में मैनचेस्टनर से इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में ट्रिपल ऑनर्स डिग्री ली है. वापस इंडिया आने के बाद एक्ट्रेस ने यश राज स्टूनडियो में पब्लिूक रिलेशन्सक कंसल्टें ट की नौकरी की थी.
ये भी बॉलावुड के उन सितारों में से एक हैं जिन्होंने काफी संघर्ष किया है. फिल्मों में आने से पहले अरशद वारसी आमदनी के लिए घर- घर जा कर कॉस्मेटिक्स का सामान बेचने का काम करते थे. इसके बाद उन्होंने फोटो लैब में नौकरी की. डांस में रुचि होने के कारण उन्हें डांस ग्रुप का हिस्सा बनने का मौका मिला और देखते दी देखते अरशद बॉलीवुड के असिस्टेंट कोरियोग्राफर बन गए.
एक्टर नवाजुद्दीन फिल्मी दुनिया में आने से पहले दिल्ली के शाहदरा में रात को चौकीदार की नौकरी करते थे और उसी के साथ एनएसडी में एक्टिंग को कोर्स भी करते थे. नवाजुद्दीन साल 1996 में एनएसडी से पासआउट हुए थे. नवाजुद्दीन ने मुंबई में अपने करियर को बनाने के लिए दस साल तक स्ट्रगल किया था. लोग उन्हें एक्टिंग के लायक नहीं समझते थे.
जैकलीन फर्नांडिस आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्ट्रेस साल 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स भी रह चुकी हैं. जैकलीन फर्नांडिस फिल्मों में आने से पहले टीवी रिपोर्टर रह चुकी हैं. जैकलीन फर्नांडिस ने मास कॉम्युनिकेशन में ग्रैजुएशन किया हुआ है. जैकलीन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और इसी दौरान सुजॉय घोष ने उन्हें फिल्म 'अलादीन' ऑफर की.