इस बार ऑस्कर में भारत की एक नहीं बल्कि दो-दो प्रियंका शिरकत कर रही हैं
ABP News Bureau | 27 Feb 2017 09:19 AM (IST)
1
प्रियंका चोपड़ा के ऑस्कर में जाने को लेकर तो चौतरफा चर्चा है लेकिन एक और प्रियंका हैं जिनके ऑस्कर में होने को लेकर वैसी चर्चा नहीं हो रही है.
2
दरअसल इस प्रियंका का नाम प्रियंका बोस है और वे देव पटेल को ऑस्कर नॉमिनेशन दिलवाने वाली फिल्म लॉयन में उनके अपोज़िट दिखी हैं.
3
4
5
6
7
8
9
10
देखें उनकी कुछ और तस्वीरें-
11
प्रियंका बोस गुलाबी गैंग और गुज़ारिश जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आई हैं.
12
उन्होंने आगे लिखा है कि इसे लेकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है.
13
उन्होंने अपनी इंस्टा टाइमलाइन पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि वे ऑस्कर में शिरकत करने जा रही हैं.