स्पेन में लॉन्च हुई दुनिया की पहली कैप्सूल ट्रेन, एक घंटे में 1126 KM का तय करेगी सफर
वहीं हाइपरलूप ट्रेन ट्रांसपोटेशन टेक्नॉलॉजी के चेयरमैन और कॉ-फाउंडर बिबोप ग्रेस्टा के मुताबिक, कैप्सूल ट्रेन को अगले साल ट्रैक पर उतारा जाएगा. तस्वीर: एएफपी
कैप्सूल को पूरी तरह से तैयार करने में करीब छह साल का वक्त लगा है. इस ट्रेन का बाहरी हिस्सा कार्बन फाइबर से बना है. सबसे खास बात यह है कि कैप्सूल के बारे में साल 2012 में टेस्ला और स्पेस-एक्स के ओनर एलन मस्क ने पब्लिकली इसके मेकिंग के बारे में ऐलान किया था. तस्वीर: एएफपी
इस कैप्सूल ट्रेन ने रफ्तार के मामले में पिछली कई हाई-स्पीड ट्रेनों को पछाड़ दिया है. कैप्सूल ट्रेन स्पीड की बात करें तो 700 माइल्स प्रति घंटे यानी कि 1126 किलोमीटर प्रति घंटे है. तस्वीर: एएफपी
यूएस बेस्ड हाइपरलूप ट्रांसपोटेशन टेक्नॉलॉजी कंपनी ने दुनिया की पहली कैप्सूल ट्रेन स्पेन के प्यूरटो डे सांता मारिया शहर में बुधवार को लॉन्च किया है. कैप्सूल की लंबाई 105 फुट है और इसका नाम Quintero वन रखा गया है. तस्वीर: एएफपी
कंपनी के मुताबिक, यात्रियों को सफर करने पर लगेगा कि वो बिना पंख वाले हवाईजहाज में सफर कर रहे हैं. इससे एक बार में सिर्फ 30 से 40 यात्री ही सफर कर सकते हैं. तस्वीर: एएफपी