सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा की सैलरी जान कर आप रह जाएंगे हैरान
शेरा 20 साल से भी ज्यादा वक्त से सलमान के साथ हैं. देश के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक सलमान खान का बॉडीगार्ड होना आसान काम नहीं है क्योंकि सलमान जहां भी जाते हैं अक्सर उनके फैंस उन्हें घेर लेते हैं.
शेरा की डेडिकेशन को देखते हुए सलमान ने उनसे वादा किया है कि वह उनके बेटे टाइगर को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे. टाइगर फिल्म मेकिंग के स्किल्स को सीख रहे हैं. फिलहाल वह असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं. टाइगर सलमान की फिल्म 'सुल्तान' में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.
एक सिख परिवार में गुरमीत सिंह जॉली के रूप में जन्मे, शेरा मिस्टर मुंबई जैसे कई बॉडी बिल्डिंग अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं. वे मिस्टर महाराष्ट्र कॉन्टेस्ट में दूसरे स्थान पर रहे.
क्या आपको मालूम है कि शेरा को उनकी इस जॉब के लिए कितने रुपये दिए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सलमान की तरफ से हर महीने 15 लाख रुपये सैलरी दी जाती है. यानी शेरा साल में करीब 2 करोड़ रुपये के आस-पास कमाते हैं.
आज समलान खान काला हिरण शिकार केस की सुनवाई के लिए जोधपुर कोर्ट पहुंच चुके हैं. कोर्ट के बाहर कार से निकलने के दौरान उनके बॉडीगार्ड शेरा भी उनके साथ वहां मौजूद थे.
न सिर्फ बीबर, शेरा ने कई अन्य इंटरनेशनल सेलिब्रिटी- माइकल जैक्सन, विल स्मिथ, जैकी चेन और बॉलीवुड की हस्तियों में अमिताभ बच्चन जैसे सेलिब्रिटीज की सिक्योरिटी की सर्विस दे चुके हैं.
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा किसी से सेलिब्रिटी कम नहीं हैं. बीते दिनों एक कॉन्सर्ट के लिए मुंबई आए जस्टिन बीबर की स्कियोरिटी के तौर पर शेरा ने अपनी सर्विस दी थी.