पार्टनर को छोड़ किसी तीसरे के साथ संबंध बनाना ही धोखा देना नहीं है बल्कि ये काम भी हैं इसमें शामिल
इस सर्वे में चीटिंग के लोगों की नजर में असल मायने क्या हैं इसकी एक सूची बनाई गई. फोटोः गूगल फ्री इमेज
10 फीसदी का कहना है कि अपने पार्टनर को छोड़ किसी तीसरे के साथ डिनर डेट पर जाना या चैटिंग करना भी चीटिंग है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
20 फीसदी का कहना है कि दूसरों से फ्लर्ट करना भी चीटिंग है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
20 फीसदी का कहना है कि सेक्स के दौरान किसी तीसरे का ख्याल आना भी चीटिंग है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस सूची में 40 फीसदी का कहना था अपने पार्टनर के बजाय किसी तीसरे को न्यूड तस्वीरें भेजना चीटिंग हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
40 फीसदी का ये भी कहना था कि किसी तीसरे को अश्लील या उत्तेजक मैसेज भेजना भी चीटिंग हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक सर्वे के दौरान डेटिंग सर्विस एश्ले मैडिसन ने पाया कि पार्टनर को धोखा देना किसी तीसरे के संग सिर्फ शारीरिक होने तक सीमित नहीं है. आधे से भी ज्यादा ऑस्ट्रे्लियन पुरुष और महिलाएं इस बात को स्वीकार करते हैं कि वे इमोशनली भी पार्टनर को बहुत धोखा देते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
पूर्व साथी से मिलना-जुलना उसके साथ संबंध रखना भी लोगों की नजर में चीटिंग हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक तिहाई का कहना है कि पार्टनर को डेट करने के दौरान डेटिंग ऐप पर प्रोफाइल बनाना भी आवल कैरेक्टर पर सवाल उठाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक तिहाई का कहना है कि पार्टनर को बिना बताए संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त रहना भी चीटिंग है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.