आपकी सिर्फ ये एक आदत कर सकती है रिश्ते को बर्बाद
ऐसी स्थिति में शोधकर्ता मेरिडिथ डेविड का कहना है कि स्मार्टफोन की वजह से लोगों की खुशियां छिन रही हैं. साथ ही इससे रिलेशनशिप में भी दरार आ रही हैं. ऐसे में लोगों को वचुर्अल वर्ल्ड से ज्यादा लोगों को रीयल वर्ल्ड में रहने में अधिक समय बिताना चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
23 फीसदी लोगों ने माना कि स्मार्टफोन और पार्टनर को नजरअंदाज करने के चक्कर में उनका आपसी झगड़ा होता है. साथ ही इनका आपस में रिलेशनशिप सेटिफेक्शन भी बहुत निम्न स्तर पर था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च में ये भी हैरान करने वाली बात सामने आई पार्टनर की इस आदत से लोगों को डिप्रेशन भी है. तकरीबन 36.6 लोगों ने इस बात को स्वीकार किया कि वे पार्टनर की मोबाइल के आदत के कारण डिप्रेशन का शिकार हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
450 लोगों पर ये रिसर्च की गई जिसमें देखा गया कि फबिंग यानि पार्टनर को मोबाइल के कारण नजरअंदाज करने का क्या इफेक्ट होता है. रिसर्च के दौरान 46 फीसदी ने माना कि वे स्मार्टफोन के चक्कर में पार्टनर को नजरअंदाज करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
रिसर्च के मुताबिक, इस बढ़ते ट्रेंड के कारण पार्टनर कई बार ना सिर्फ आपको बल्कि आपके कॉल्स को भी इग्नोर करने लगता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टेक्सास की बेलर यूनिवर्सिटी के मुताबिक, पार्टनर को नजरअंदाज कर मोबाइल पर वक्त बिताने के कारण रोमांटिक रिश्ते खराब होने का रिस्क बढ़ जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
क्या आपको भी लगता है कि आपका पार्टनर आपके बजाय अपने स्मार्टफोन को अधिक अहमियत देता है? क्या आपको पार्टनर के इस व्यवहार से इरिटेशन होती है? अगर हां, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसा करके आपका पार्टनर रिश्ते में दरार की शुरूआत कर रहा है. हाल ही में आई ये रिसर्च भी कुछ ऐसा ही कहती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई बार रिश्ते में दरार का कारण आपकी सिर्फ एक छोटी सी आदत भी बन सकती है. जी हां, आज हम आपको बता रहे हैं वो कौन सी आदत है जिसमें सुधार कर आप अपने रिश्ते को ना सिर्फ बचा सकते हैं बल्कि उसे हेल्दी भी रख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस बारे में. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.