कैंसर के प्रसार का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने विकसित की नई विधि
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क | 03 Jul 2018 08:48 AM (IST)
1
वैज्ञानिकों ने इस विधि को 'माकिना' (एमएसीएचआईएनए) नाम दिया है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
2
यह रिसर्च नेचर जेनेटिक्स में प्राकशित की गई है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
3
कैंसर के प्रसार का पता लगाने से नए उपचार विकसित किए जा सकते हैं जिससे शरीर में कैंसर फैलने की प्रक्रिया को रोका जा सके. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
4
कैंसर कोशिकाओं को शरीर के दूसरे हिस्सों तक पहुंचने से रोग शरीर में फैल जाता है और 90 फीसदी मामलों में कैंसर के कारण मौत हो जाती है. यह ट्यूमर स्तन, प्रोस्टेट और मलाशय जैसे अंगों में बन जाते हैं. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)
5
वैज्ञानिकों ने एक नई विधि विकसित की है जो शरीर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में कैंसर कोशिकाओं के प्रसार का पता लगाने की क्षमता को बढ़ा सकती है. (तस्वीर: गूगल फ्री इमेज)