कर्दाशियां और जेनर बहनों ने साथ मिलकर करवाया ये बिकिनी फोटोशूट, यहां देखें तस्वीरें
फोटेशूट के दौरान मस्ती करती बहनें. फोटोः इंस्टाग्राम
सेल्फी लेने के दौरान पांचों बहनें साथ-साथ हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
केंडल और काइली जेनर ने डेनिम पहना है तो कर्टनी ने सिर्फ डेनिम की पैंट. वहीं किम और कोल व्हाइट बिकिनी में दिख रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
किम अपनी बहन कोल के बेबी बेप पर किस कर कहा हैं और कर्टनी पीछे खड़ी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
लेफ्ट साइड में केंडल हैं और दूसरी तरफ काइली जेनर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्लैक एंड व्हाइड इन तस्वीरों में सभी बहनों ने ब्लैक रंग की केल्विन केलिन की लॉन्जरी पहनी हुई है. फोटोः इंस्टाग्राम
इन तस्वीरों में कोल कर्दाशियां प्रेग्नेंट दिख रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
इन बहनों ने ये बिकिनी फोटोशूट लॉन्जरी ब्रांड केल्विन केलिन के लिए करवाया है. फोटोः इंस्टाग्राम
केंडल जेनर ने अपनी कुछ ऐसी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एक तस्वींर में केंडल जेनर और काइली जेनर डेनिम की जैकेट और जींस पहनी हैं वहीं कर्टनी कर्दाशियां ने सिर्फ जींस और केल्विन की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
रियलिटी स्टार किम कर्दाशियां और उनकी बहनें अक्सर अपने हॉट फोटोशूट और कॉस्मेटिक कलेक्शन के कारण चर्चा में रहती हैं. इस बार ये सारी बहनें एक साथ फोटोशूट में नजर आ रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
ये हैं कर्टनी कर्दाशियन जो कि शूट के दौरान मस्ती के मूड में दिखाई दे रही है. फोटोः इंस्टाग्राम