Box Office: इंडिया में धमाकेदार कमाई के साथ इस फिल्म ने महज 10 दिनों में किया 2000 करोड़ का कारोबार!
पिछले सप्ताह यानी 8 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 10 दिनों में 1000 करोड़, 1500 करोड़ या 2000 करोड़ रुपए नहीं बल्कि इससे भी अधिक कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर खलबली मचा दी है. जानें पूरी रिपोर्ट?
आपको बता दें कि ‘द जंगल बुक’ लेखक रुडयार्ड किपलिंग की कहानी पर आधारित है. यह एक लड़के मोगली की कहानी है जो किसी कारणवश जंगल पहुंच जाता है. मोगली भेड़ियों के बीच पलता है और जंगल में कई जानवर उसके दोस्त बन जाते हैं. ये फिल्म भारत के लिए इसलिए खास है क्योंकि 90 के दशक की जनरेशन मोगली और उसके जंगली परिवार को देखकर बड़ी हुई है. फिल्म के हिंदी डबिंग वर्जन में नाना पाटेकर, ओम पुरी, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है.
इसके साथ ही फिल्म ने जहां दुनियाभर में ओवरऑल अब तक 2038.3 करोड़ रुपए (वर्ल्ड वाइड में 1936.5 करोड़ + इंडिया में 101.8 करोड़) का कारोबार कर लिया तो वहीं कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. आपको बता दें कि भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसके एक सप्ताह बाद यह फिल्म अमेरिका में रिलीज हुई.
भारत में फिल्म की जबर्दस्त सफलता से हॉलीवुड भी हैरान है. भारत में हॉलीवुड फिल्म के ओपनिंग वीकेंड में कलेक्शन के मामले में फिल्म दूसरे नंबर पर है. इससे ज्यादा कमाई फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 7’ ने की थी.
केवल इतना ही नहीं इस फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने Box Office Mojo के मुताबिक पहले 11 दिनों में जहां वर्ल्ड वाइड में (इंडिया के अलावा) 290,967,000 डॉलर यानी करीब 1936,54,39,620 रुपए का कारोबार किया तो वहीं कई बड़े रिकॉर्ड्स की ओर अपना कदम भी बढ़ा दिया.
केवल इतना ही नहीं ‘द जंगल बुक’ के प्रति दर्शकों के उत्साह को देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि फिल्म दूसरे सप्ताह के अंत तक कमाई के बड़े आंकड़े तक पहुंच जाएगी. खास बात ये है कि फिल्म को हर उम्र के दर्शक वर्ग की तारीफ मिल रही है. आपको बता दें कि जॉन फेवरू निर्देशित फिल्म ‘द जंगल बुक’ अमेरिका से एक सप्ताह पहले ही भारत में प्रदर्शित की गई है.
हॉलीवुड निर्देशक जॉन फेवरो निर्देशित 3D लाइव-एनीमेटिड फिल्म 'द जंगल बुक' इंडिया में रिलीज के महज 10 दिनों बाद 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने में सफल हो गई है. आपको बता दें कि ये फिल्म सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'फैन' को इंडिया में कड़ी टक्कर दे रही है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक हफ्ते के बाद ‘द जंगल बुक’ हॉलीवुड फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के नाम था जिसने फर्स्ट वीक के बाद 73.06 करोड़ की कमाई की थी.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, फिल्म 'द जंगल बुक' दूसरे सप्ताह में भी सुस्त पड़ने को तैयार नहीं है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.02 करोड़, शनिवार को 8.51 करोड़ और रविवार को 10.67 करोड़ रुपये कमाए. कुल शुद्ध कमाई 101.82 करोड़ रुपये पहुंच गई है. जबर्दस्त.
एक बयान में कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार नील सेठी की 'मोगली' की भूमिका वाली फिल्म 'द जंगल बुक' भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक 101.82 करोड़ रुपये कमा चुकी है.