बेहद फैंसी हैं ये मैकडोनाल्ड, कोई पहाड़ पर है तो कोई प्लेन में, देखें ये गजब तस्वीरें
आप मैकडोनाल्ड तो बहुत गए होंगे लेकिन क्या आपने ऐसे मैकडोनाल्ड देखें हैं जो किसी आलीशान मेंशन से कम नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मैकडोनाल्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां लोग सिर्फ उसके बेहतरीन लुक और लोकेशन के कारण तस्वीरें खिंचवाने आते हैं.सभी फोटोः Fodors (Flickr)
साउथ चीन में पहाड़ पर मैकडी बना है.
ये मैकडोनाल्ड किसी स्पेस की लैब की तरह दिखता है. लोग इसे देखकर अक्सर कन्फ्यूज हो जाते हैं.
ये मैकडोनाल्ड रिवर बोट के नाम से मशहूर है. ये मिसिपी रिवर पर बना है और रिवर के बीच में बोट पर ही बनाया गया है.
ये मैकडोनाल्ड स्पेसशिप की तरह बना हुआ है.
इस मैकडोनाल्ड की बिल्डिंग 1930 में बनी थी. ये मैकडोनाल्ड आपको बहुत कन्फ्यूज कर सकता है. यहां आपको ईगल की एक बड़ी प्रतिमा देखने को मिलेगी. यहां आपको बड़े-बड़े झूमर, शीशे और स्टेंड ग्लास देखने को मिलेंगे.
ये मैकडोनाल्ड हवेली की तरह दिखता है. ये एकदम घर के आकार का है. अगर आप किसी मेंशन को देखना चाहते हैं तो ये मैकडोनाल्ड आपकी ख्वाहिश पूरी करेगा.
यह मैकडॉनल्ड्स बाकी हिस्टोरिकल इमारतों की सड़क के एक किनारे किसी महल की तरह दिखता है. ये मैकडोनाल्ड फास्ट फूड रेस्तरां से ज्यादा किसी कैफे की तरह दिखता है.
यह मैकडॉनल्ड्स फैंसी,ग्रीक रिवाइवल स्टाइल का घर है. ये घर कभी एक जहाज के कैप्टन का था. बेशक ये अब मैकडॉनल्ड्स है लेकिन अभी भी ये एक घर जैसा दिखता है.
ये मैकडोनाल्ड्स हैप्पी मील्स के लिए ज्यादा पॉपुलर है. इतना बड़ा मैकडोनाल्ड आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. बेशक बाहर से ये इतना शानदार ना हो लेकिन इसके अंदर राल्फ लॉरेन वॉलपेपर, महोगनी बूथ, और क्रिस्टल झूमर हैं.
इस मैकडोनाल्ड में प्लेन अटैच है. आपको यहां आकर ऐसा लगेगा जैसे आप प्लेन में मैकडी का मजा ले रहे हैं.