आंखों का रंग बता सकता है आपकी सेहत का राज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
आंखों का पीला पड़ जाना: कई बार आंखों का रंग पीला पड़ने लगता है. ये स्थिति सबसे खतरनाक होती है. आंखों का पीला पड़ना कई बीमारियों का संकेत हो सकता है. आंखों के पीला पड़ने का एक मुख्य करण पीलिया की बीमारी भी है. वहीं लीवर में दिक्कत की वजह से भी आंखों का रंग पीला पड़ जाता है. फोटो - गूगल फ्री इमेज
आंखों में रुखापन: तकनीक के इस दौर में आज के युवा कंप्यूटर और स्मार्टफोन से ज्यादा देर तक दूर नहीं रह सकते हैं. इसकी वजह चाहे जो भी हो. सोशल मीडिया की लत या फिर ऑफिस में काम काज की मजबूरी. इसके साइड इफेक्ट से आंखों में रुखापन आ जाता है. दवा के रिएक्शन से भी आंखों में रुखेपन की शिकायत हो जाती है. आमतौर पर विटामिन ए की कमी से भी ऐसा होता है. फोटो - गूगल फ्री इमेज
डॉर्क सर्कल: आंखों के नीचे कालेपन को डॉर्क सर्कल कहा जाता है. अगर आपकी आंखों के नीचे भी ऐसे डॉर्क सर्कल हैं तो आप कमजोर हैं. डॉर्क सर्कल तभी आता है जब आपको थायरॉयड की शिकायत हो. कभी-कभी खून में रेड ब्लड सेल्स की कमी के कारण भी आंखों के नीचे कालापन आ जाते हैं. फोटो - गूगल फ्री इमेज
आंखों के चारों ओर सूजन: कभी-कभी आंखों के आसपास सूजन हो जाती है. ऐसा तब होता है जब आप सोडियम का ज्यादा मात्रा में सेवन करते हैं. इससे बचने के लिए आप केला खा सकते हैं. पानी ज्यादा पीने से आंखों की सूजन कम होती है. फोटो - गूगल फ्री इमेज
आंखों का लाल हो जाना: आपने अक्सर देखा होगा कि आंखें लाल पड़ जाती हैं. लेकिन ऐसा किसी बीमारी से हो ये जरूरी नहीं है. कई बार लगातार थकान भी इसकी वजह हो सकती है. लेकिन आंखों का खिंचना और सिर में दर्द किसी बीमारी के लक्षण हो सकते हैं. ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. फोटो - गूगल फ्री इमेज
आपकी आंखों का रंग आपकी सेहत का राज हो सकता है. आप कितने स्वस्थ हैं, यह आपकी आंखों का रंग बता सकता है. आज हम आपको ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिससे आप जान पाएंगे कि आपको कोई बीमारी तो नहीं है. फोटो - गूगल फ्री इमेज