Bigg Boss के अब तक के सबसे नखरे करने वाले कंटेस्टेंट, जिन्होंने किया था सबकी नाक में दम
जल्द ही अगले महीने बिग बॉस 14 सीजन शुरु होने वाला है. इस साल के बिग बॉस सीजन 14 में बहुत से बदलाव देखने को मिलेगें. वहीं हर साल की तरह इस साल भी दर्शकों को इस सीजन का बेसब्री से इंतजार है. इस स्टोरी में हम आपको बताने वाले है जिन्होंने बिग बॉस के घर में सबकी नाक में दम करके रखा था. आइए जानते हैं उन सितारों के नाम.
अजय देवगन की साली साहिबा और काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी ने बिग बॉस के 7वें सीजन में हिस्सा लिया और यहां वो अपने अफेयर के किस्सों और नखरों को लेकर ही चर्चा में रही थी.
बिग बॉस में आई संभावना सेठ से तो हर कोई वाकिफ होगा. जी हां संभावना सेठ दूसरे सीजन में नजर आईं थी. संभावना सेठ का जितना गुस्सा मशहूर हुआ तो उतना ही उनके नखरे भी. संभावना सेठ ने बाकी घरवालों की नाक में दम करके रख दिया था.
बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत के तो इतने नखरे थे कि बेचारी दीपिका कक्कड़ का पूरा सीजन उन्हें भाई-भाई कहकर दुलारने में ही चला गया.
बिग बॉस 10 में ही प्रियंका जग्गा ने भी अपनी आदतों और नखरों से लोगों को खूब परेशान किया था.
इसी सीजन में ओम स्वामी ओम के भी नखरों ने तो लोगों के सिर में दर्द तक कर दिए थे.
बिग बॉस 13 में हिमांशी खुराना के नखरों ने भी खूब चर्चा बटोरी थी और इस वजह से उनका पारस समेत बाकी घरवालों ने खूब मजाक उड़ाया.
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा रियलिटी शो का हर सीजन फॉलो करती हैं. 'बाप पे मत जाना' से मशहूर हुई डॉली बिंद्रा के नखरे भी काफी थे.
बिग बॉस 10 की मेहमान बनी वीजे बानी के नखरों ने तो लोगों के मुंह से उफ तक निकाल दी थी.
बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज का गुस्सा और नखरा दोनों ही वल्लाह-वल्ला ही था.
तो ऐसा ही हुआ था अरमान कोहली ने. जिनके गुस्से और मनमाने पन ने बाकी लोगों को खूब रुलाया था.