न्यूयॉर्क शहर में बनेगी दुनिया की ये नायाब मॉडर्न इमारत, देखें तस्वीरें
बता दें कि यह बिल्डिंग बनने के बाद दुनिया की सबसे उंची इमारत नहीं होगी बल्कि ये बिल्डिंग 600 मीटर से उंची इमारतों के लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
हालांकि इस इमारत को बनाने के लिए अभी इजाजत नहीं मिली है. लेकिन अप्रूवल के बाद योजना पर कंपनी की ओर से काम शुरू कर दिया जाएगा.
बताया जा रहा है कि यह नायाब इमारत साल 2019 तक बन कर तैयार हो जाएगी.
इमारत को दो लंबे टॉवर के रूप में तैयार किया जाएगा और फिर दोनों को टॉप से जोड़ कर यूनिक यू शेप में ढालने कि कोशिश की जाएगी.
मशहूर आर्किटेक्टचर फर्म ओआईआईओ स्टूडियो दुनिया की सबसे नायाब बिल्डिंग बनाने की योजना बना रही है.
इस बिल्डिंग को बनाने वाले आर्किटेक्ट्स का मानना है कि ये बिल्डिंग लंबी होगी ना कि ऊंची, जिससे कि इमारत को यूनीक शेप दिया जा सकेगा.
इस इमारत को अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बनाने की योजना है. इसके साथ ही यह इमारत दुनिया के लंबे टॉवरों कि लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
यह बिल्डिंग यू शेप में डिजाइन की जा रही है. इस खास प्रोजेक्ट को कंपनी ने बिग बेंड का नाम दिया है.