2018 में इन सेलेब्स के बारे में सबसे ज्यादा ढूंढा गया गूगल पर
2018 में बहुत सी चीजें काफी खास रहीं. बात करें सेलेब्स की तो 2018 बहुत से सेलेब्स के लिए इसीलिए खास रहा क्योंकि वे शादी के बंधन में बंध गए. कुछ सेलेब्स ने फिल्मों में डेब्यू किया जबकि कुछ पेरेंट्स बन गए. तो चलिए 2018 के लेखा-जोखा में जानते हैं. किन सेलेब्स को इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया और क्यों. फोटोः इंस्टाग्राम
निक जोनस- हाल ही में अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ उम्मेद भवन में शादी की है. साल भर निक जोनस गूगल पर खूब सर्च किए गए. इसका कारण उनका इंडिया आना, प्रियंका चोपड़ा के साथ रोका सेरेमनी, गोवा ट्रिप और दिसंबर में प्रियंका से शादी करना है. फोटोः इंस्टाग्राम
सपना चौधरी- आपको जानकर हैरानी होगी हरियाणा की पॉपुलर डांसर सपना चौधरी इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रियंका चोपड़ा- 2018 प्रियंका चोपड़ा के लिए यूं भी बहुत खास रहा है. प्रियंका ने इस साल ना सिर्फ शादी की है बल्कि वे दुनिया की शक्तिशाली महिला, दुनिया मोस्टा एंटरटेनिंग महिलाओं की लिस्ट में भी शामिल हुई हैं. इसके अलावा प्रियंका की निक के साथ एंगेजमेंट, शादी और ब्रिटिश राजकुमार प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की शादी में जाना. इन सभी कारणों से प्रियंका टॉप मोस्ट सर्च सेलिब्रिटी की लिस्ट में आ गई हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
आनंद आहूजा- निक जोनस की तरह ही सोनम कपूर के पति और दिल्ली के कारोबारी आनंद आहूजा को भी गूगल पर खूब सर्च किया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
सारा अली खान- इस साल बॉलीवुड में केदारनाथ फिल्म से डेब्यू करने वाली सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को भी गूगल पर खूब सर्च किया गया. फोटोः इंस्टाग्राम
सलमान खान- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. सलमान खान फोर्ब्स की सूची में ना सिर्फ सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलेब्स बने हैं बल्कि उनकी 'रेस 3' फिल्म और 'लवयात्री' में ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा को बॉलीवुड डेब्यू करवाने के कारण भी वे काफी चर्चा में रहे. फोटोः इंस्टाग्राम
मेगन मार्कल- रॉयल फैमिली की मेंबर बन चुकीं एक्ट्रेस मेगन मार्कल भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं. मेगन और प्रियंका चोपड़ा बहुत अच्छी दोस्त है. इस साल मेगन अपनी शादी के कारण भी काफी चर्चा में रहीं. फोटोः इंस्टाग्राम
अनुप जलोटा- इस फेहरिस्त में बिग बॉस कंटेस्टेंट, म्यूजिशियन और सिंगर अनुप जलोटा भी शामिल हैं. अपनी से आधी उम्र की लड़की के अफेयर करने के कारण ये खूब चर्चा में रहे. फोटोः इंस्टाग्राम
बोनी कपूर- इस सूची में स्वर्गीय श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी बहुत चर्चा में रहे. श्रीदेवी की अचानक मौत के बाद बेटी जाह्नवी और खुशी कपूर के साथ बोनी कपूर भी साल भर चर्चा में बने रहें. फोटोः इंस्टाग्राम
प्रिया प्रकाश वारियर- आपको याद होगा जब पहली बार प्रिया प्रकाश की विंक वीडियो आई थी तो प्रिया रातों-रात चर्चा में आ गई. हर कोई प्रिया के बारे में जानने को बेताब हो गया. साउथ इंडियन गर्ल प्रिया प्रकाश को विंक गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा. आपको जानकर हैरानी होगी 2018 में प्रिया प्रकाश सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च की गई. फोटोः इंस्टाग्राम