Rakhi Sawant से लेकर Ankita Lokhande तक, इन एक्ट्रेसस के हाथ पिट चुके हैं ब्वॉयफ्रेंड से लेकर कोस्टार्स तक
राखी सावंत - ड्रामा क्वीन राखी सावंत ऑन कैमरा अपने ब्वॉयफ्रेंड रहे अभिषेक अवस्थी को चांटा मार चुकी हैं. असल में राखी और अभिषेक के बीच लड़ाई चल रही थी और जब अभिषेक वैलेंटाइन डे के दिन उनसे सुलह करने पहुंचे तो राखी ने आव देखा ना ताव और उन्हें एक थप्पड़ रसीद कर दिया.इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
फिल्म इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स के गुस्से से जुडी ख़बरें तो आपने कई बार सुनीं और देखी होंगी. लेकिन इससे उलट आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ब्वॉयफ्रेंड से लेकर कोस्टार्स तक को अपने गुस्से का शिकार बना चुकी हैं.
अंकिता लोखंडे - दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं अंकिता के बारे में भी कहा जाता है कि गुस्से में वह भी सुशांत के ऊपर हाथ उठा चुकी हैं. दरअसल, यह पूरा मामला एक पार्टी का बताया जाता है.सुशांत के अंकिता की एक फ्रेंड से मिलने के बाद एक्ट्रेस इतने गुस्से में आ गई थीं कि उन्होंने सुशांत को एक चांटा लगा दिया था .
जेनिफ़र विंगेट - टीवी एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट अपने पूर्व पति और को-स्टार रह चुके करण सिंह ग्रोवर पर हाथ उठा चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेनिफ़र को इस बात का दुःख था कि करण ने उन्हें धोखा दिया है.
दीपिका सिंह - टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह भी अपने शो ‘दिया बाती हम’ के सेट्स पर कोस्टार अनस रशीद को चांटा मार चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों स्टार्स के बीच किसी ग़लतफ़हमी के चलते यह झगड़ा हुआ था जिसे बाद में सुलझा लिया गया था.
सोनाली राउत - एक्ट्रेस सोनाली राउत ने रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में साथी कंटेस्टेंट अली कुली मिर्ज़ा पर हाथ उठा दिया था. दरअसल, यह पूरा फसाद तब शुरू हुआ था जब अली ने सोनाली को लेकर एक आपत्तिजनक कमेंट किया था जिसका जवाब सोनाली ने थप्पड़ के तौर पर दिया था.