तेलंगाना चुनाव: पोलिंग बूथ पर दिखाई दिए टॉलीवुड के ये सितारे
साउथ सिनेमा सुपरस्टार महेश बाबू भी वोट जाते हुए दिखाई दिए. फोटोः ट्विटर
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में 119 सीटों के लिए आज सुबह से वोटिंग हो रही है. इस मौके पर आम लोगों के साथ ही नेता, खिलाडी़ और दिग्गज़ सितारों का जमावड़ा लगा हुआ है. चलिए जानते हैं तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कौन-कौन से सितारे वोटिंग करते दिखें. फोटोः ट्विटर
साउथ फिल्मों के हीरो यंग टाइगर तारक के नाम से पॉपुलर एन.टी.रामा.राव जूनियर भी वोटिंग के दौरान दिखे. फोटोः एएनआई ट्विटर
तेलुगु फ़िल्मों के डायरेक्टर एस॰एस॰ राजमौली ने वोटिंग के बाद ट्विटर पर अपनी तस्वीर पोस्ट की. फोटोः ट्विटर
टॉलीवुड अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अमाला अक्किनेनी के साथ वोट देने के दौरान कतार में खड़े दिखे. फोटोः एएनआई ट्विटर
तेलंगाना के भाजपा नेता किशन रेड्डी भी मतदान देते दिखे. फोटोः एएनआई ट्विटर
बैडमिंटन प्लेयर पी.वी सिंधु अपने परिवार के साथ पोलिंग स्टेशन के बाहर नजर आईं. फोटोः ट्विटर
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी हैदराबाद में मतदान किया और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की. फोटोः एएनआई ट्विटर
साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन जुबली हिल्स हैदराबाद के पोलिंग बूथ नंबर 152 पर वोटिंग के दौरान दिखे. फोटोः ट्विटर
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी मुरलीधर राव ने वोटिंग के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की. फोटोः ट्विटर
बीजेपी एमपी बंदरू दत्तात्रेय भी पोलिंग बूथ नंबर 229 मुशीराबाद के रामनगर में वोटिंग करते दिखें. फोटोः एएनआई ट्विटर
टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा फिल्म नगर कल्चरल सेंटर, हैदराबाद में वोट देती दिखीं. फोटोः एएनआई ट्विटर
साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस नम्रता भी हैदराबाद में वोटिंग के दौरान दिखाईं दी. फोटोः ट्विटर
साउथ सिनेमा के जाने-माने एक्टर चिरंजीवी जुबली हिल्स, हैदराबाद के पोलिंग बूथ नंबर 148 पर वोट देते देखे गए. फोटोः एएनआई ट्विटर