खुशखबरी! सेक्स से लेकर स्मोकिंग तक से दूर हो रहे हैं टीनेजर्स, चौंका देगी ये रिसर्च
जबकि टीनेजर्स को जरूरत के मुताबिक, दिनभर में तीन कप डेयरी प्रोडक्ट जैसे दूध, दही और पनीर का सेवन करना चाहिए. ये सर्वे हर दो साल में सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा करवाया जाता है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
40 फीसदी टींस ने स्वीकारा कि वे सेक्स कर चुके हैं. पिछले एक दशक में इस आंकड़ें में 48 फीसदी की कमी आई है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
पिछले साल बड़े स्तर पर छात्रों से स्वास्थ्य संबंधी 100 सवाल किए गए थे जिसमें स्मोकिंग, ड्रग्स और डायट शामिल थे. इन आंकड़ों की 25 साल पहले हुए सर्वे से तुलना की गई.फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ठीक ऐसे ही स्मोकिंग, एल्कोहल, पीने के मामले में भी कमी आई है. वहीं 36 फीसदी टींस मरिजुआना ट्राई कर चुके हैं. पिटसबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि बेशक ये आंकडे खुशी देने वाले हैं लेकिन अभी इनमें और कमी की जा सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस सर्वे में 15000 छात्रों को शामिल किया गया था जिसमें 144 हाई स्कूल के थे. सर्वे में ये भी पाया गया कि अब टींस सेक्स में रूचि नहीं लेते. हालांकि 2015 में हुए इस सवाल के जवाब में अब बहुत अंतर नहीं आया है.फोटोः गूगल फ्री इमेज
वर्ल्ड वार 2 के बाद से अमेरिकंस में दूध पीने की प्रवृत्ति धीरे-धीरे घट रही है. पिछले कुछ दशकों में अब टीनेजर्स दूध के बजाए सोडा पीना पसंद कर रहे हैं. यहां तक की हर तीसरा 12 से 17 साल का बच्चा एनर्जी ड्रिंक पीना पसंद कर रहा है. ये कोई हेल्दी ट्रेंड नहीं है इससे बच्चों में विटामिन और कैल्शियम की कमी हो जाएगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक तिहाई से भी कम हाई स्कूल के छात्र दिन में एक गिलास दूध पीते हैं. अमेरिका के सरकारी सर्वे में ये बात सामने आई. ये आंकड़ा दो दशक पहले आधा था.फोटोः गूगल फ्री इमेज
हाल ही में एक रिसर्च आई है जिसमें बताया गया है कि हाई स्कूल के छात्र अब सेक्स, स्मोकिंग, ड्रग्स यहां तक की दूध पीने से भी बच रहे हैं.फोटोः गूगल फ्री इमेज