आपका Smartphone भी हो गया स्लो! इन टिप्स को करें फॉलो, सुपरफास्ट हो जाएगा डिवाइस
स्मार्टफोन में मौजूद बेकार के ऐप्स न केवल स्टोरेज घेरते हैं, बल्कि फोन की परफॉर्मेंस को भी धीमा कर देते हैं. ऐसे में उन ऐप्स को हटा दें, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते. यह आपके फोन को हल्का और तेज बनाएगा.
कैशे डेटा स्मार्टफोन में अस्थायी फाइल्स के रूप में जमा होता रहता है. इसे समय-समय पर क्लियर करना बहुत जरूरी है. आप सेटिंग्स में जाकर स्टोरेज ऑप्शन से कैशे डेटा को आसानी से डिलीट कर सकते हैं.
कई बार पुरानी सॉफ़्टवेयर वर्ज़न फोन को स्लो बना देते हैं. अपने स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स हमेशा अपडेट रखें. नए सॉफ़्टवेयर अपडेट में बग फिक्स और नई फीचर्स आते हैं, जो फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं.
लाइव वॉलपेपर और एनिमेशन आपके फोन के प्रोसेसर और बैटरी पर असर डालते हैं. इनका इस्तेमाल बंद कर सामान्य वॉलपेपर और कम एनिमेशन इफेक्ट का चयन करें. इससे फोन की स्पीड बढ़ेगी.
अगर फोन की स्टोरेज फुल हो जाती है, तो इसका सीधा असर फोन की स्पीड पर पड़ता है. अपनी गैलरी, ऐप्स और डाउनलोड फाइल्स को समय-समय पर चेक करें और अनावश्यक डेटा को डिलीट करें.
फोन को रोजाना या हफ्ते में एक बार रिस्टार्ट करना चाहिए. इससे बैकग्राउंड में चल रहे प्रोसेसेस बंद हो जाते हैं और फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है.
फोन की सेटिंग्स में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन ऑप्शन होता है, जो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को लिमिट करता है. इसे ऑन करने से फोन की स्पीड तेज हो सकती है.