फ्री मिलेगा iPhone 15! Amazon के इस नए ऑफर ने मचा दिया हंगामा, बस करना होगा ये काम
अमेज़न ने इस कॉन्टेस्ट को नाम दिया है iPhone 15 Price Dekha Kya?. इसमें हिस्सा लेना बेहद आसान है. दरअसल, अमेज़न ऐप के मोबाइल सेक्शन में पांच खास iPhone 15 स्टिकर्स छिपाए गए हैं. इन्हें एक साथ ढूंढना संभव नहीं है बल्कि हर दिन ऐप खोलकर ढूंढना होगा. जैसे-जैसे प्रतिभागी ये स्टिकर्स इकट्ठा करेंगे वे कॉन्टेस्ट पूरा करने के करीब पहुंचते जाएंगे.
जब सभी पांच स्टिकर्स मिल जाएं तो अगला कदम है अपनी प्रोग्रेस को सोशल मीडिया पर साझा करना. इसके लिए इन स्टिकर्स का स्क्रीनशॉट लेकर इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करना होगा. पोस्ट करते समय @amazonmobilesin को टैग करना अनिवार्य है, साथ ही दो हैशटैग #iPhone15PriceDekhaKya और #AmazonGreatIndianSale का इस्तेमाल करना भी जरूरी है.
कॉन्टेस्ट का अंतिम चरण भी काफी आसान है लेकिन बेहद अहम. प्रतिभागियों को अमेज़न ऐप पर जाकर iPhone 15 को अपनी विशलिस्ट में जोड़ना होगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर कोई यूज़र स्टिकर्स ढूंढ लेता है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी कर देता है लेकिन iPhone 15 को विशलिस्ट में नहीं डालता तो उसकी एंट्री मान्य नहीं होगी.
यह कॉन्टेस्ट 25 सितंबर 2025 तक चलेगा और रात 11:59 बजे तक ओपन रहेगा. इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए और वह भारत का निवासी होना चाहिए. हर व्यक्ति को केवल एक बार इसमें शामिल होने का मौका मिलेगा.
कॉन्टेस्ट खत्म होने के बाद अमेज़न पांच भाग्यशाली विजेताओं का चयन करेगा जिन्हें बिल्कुल मुफ्त iPhone 15 इनाम के तौर पर मिलेगा. विजेताओं की घोषणा अमेज़न के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए की जाएगी. त्योहारों के सीजन में जहां लोग डिस्काउंट्स का फायदा उठाने के लिए उत्साहित रहते हैं, वहीं इस तरह के कॉन्टेस्ट ग्राहकों के लिए डबल सरप्राइज बन जाते हैं. iPhone 15 जैसी प्रीमियम डिवाइस जीतने का मौका भला कौन गंवाना चाहेगा?