Xiaomi का सरप्राइज़! घर का डब्बा टीवी भी बन जायेगा स्मार्ट, यह सस्ता और छोटा डिवाइस आएगा काम
टीवी स्टिक में डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन और डीटीएस एचडी का भी सपोर्ट दिया गया है. एप इस स्टिक से अपने नॉर्मल टीवी में 4K रिजॉल्यूशन वाली वीडियो भी देख सकेंगे. इसमें क्वाड कोर कॉर्टेक्स ए35 प्रोसेसर और ड्यूल बैंड वाई-फाई का सपोर्ट भी मिला है.
शाओमी की इस नई टीवी स्टिक की कीमत 4,999 रुपये है. डिवाइस लॉन्च हो चुकी है, लेकिन आप इसे 20 फरवरी 2023 को 12 बजे के बाद से ही खरीद पाएंगे. बिक्री कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से होगी.
शाओमी टीवी स्टिक 4k को क्वाड-कोर Cortex A35 प्रोसेसर और ARM Mali-G31 MP2 हाई परफॉर्मेंस GPU के साथ पेश किया गया है. इसमें 2GB रैम, 8GB स्टोरेज और एंड्रॉयड टीवी 11 ऑपरेटिंग दिया गया है. खास बात यह है कि इसमें आपको अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स वीडियो और यूट्यूब जैसे कई प्री-इंस्टॉल्ड एप मिलेंगे.
कनेक्टिविटी के लिए शाओमी टीवी स्टिक 4K में 360° ब्लूटूथ 5.2, डुअल-बैंड वाई-फाई, एचडीएमआई और क्रोमकास्ट का सपोर्ट है. इसके रिमोट में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार जैसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए शॉर्टकट दिए गए हैं.
अगर आप अपने टीवी के लिए स्ट्रीमिंग डिवाइस खरीदने का मन बना चुके हैं तो आप मार्केट में मौजूद Amazon Fire TV Stick 4K या Google Chromecast with Google TV जैसे विकल्पों के साथ भी जा सकते हैं.