Diwali धमाका! 10 हजार से भी कम में मिल जाएगी Smart TV, Flipkart-Amazon नहीं यहां मिलेगी सबसे तगड़ी डील
शाओमी की यह खास सेल 22 सितंबर से शुरू होगी. इस दौरान कंपनी अपने कई प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देने जा रही है. खास बात यह है कि मोदी सरकार ने हाल ही में स्मार्ट टीवी पर जीएसटी की दरों में कमी की है जो इसी दिन से लागू होगी. यानी ग्राहकों को न सिर्फ कंपनी के ऑफर्स मिलेंगे बल्कि टैक्स कटौती का फायदा भी मिलेगा. दोनों फायदे मिलकर टीवी को और भी सस्ता बना देंगे.
अगर शाओमी QLED TV X Pro सीरीज की बात करें, तो 43 इंच वाला मॉडल जिसकी कीमत 30,999 रुपये है ऑफर्स के बाद केवल 25,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी तरह 55 इंच का वेरिएंट 42,999 रुपये की जगह 36,499 रुपये में मिलेगा. वहीं 65 इंच का मॉडल लगभग 10,000 रुपये सस्ते होकर 54,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
Xiaomi 4K TV X सीरीज में भी शानदार ऑफर्स दिए गए हैं. 40 इंच वाला वेरिएंट 26,999 रुपये की जगह 21,999 रुपये में मिलेगा जबकि 50 इंच का मॉडल ऑफर्स के बाद 27,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसी सीरीज का 55 इंच वेरिएंट 6,000 रुपये की छूट के साथ सिर्फ 31,999 रुपये का रह जाएगा.
सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाला ऑफर है Xiaomi की 32 इंच की स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत डिस्काउंट के बाद 9999 रूपए हो गई है. इसके अलावा आप बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं.
इस दिवाली शाओमी न सिर्फ बड़ी स्क्रीन वाले टीवी को सस्ता बना रहा है बल्कि पहली बार 32 इंच स्मार्ट टीवी 10 हजार रुपये से कम में उपलब्ध होगा. Flipkart और Amazon की जगह इस बार शाओमी की आधिकारिक सेल ग्राहकों को सबसे तगड़े ऑफर्स दे रही है.