तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे बड़ा 3200MP डिजिटल कैमरा, चांद की धूल तक कर सकता है कैप्चर... इस साल हो जाएगा तैयार
उत्तरी कैलिफोर्निया में वैज्ञानिक दुनिया के सबसे बड़े डिजिटल कैमरे को तैयार कर रहे हैं. यह 3200 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इस कैमरा के मई 2023 तक पूरी तरह कंप्लीट हो जाने की बात कही गई है.
SLAC नेशनल एक्सीलरेटर लैब के साइंटिस्ट ने इस कैमरे को बनाने के लिए लगभग आठ सालों का समय लिया है. इस कैमरे का मेगापिक्सल इतना ज्यादा है कि इसके इस्तेमाल से स्पेस की बारीकियों तक को देखा जा सकेगा.
कैमरा का साइज किसी छोटी कार के जितना है और इसका वजन लगभग तीन टन है. इस कैमरे के लेंस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया हुआ है. यह कैमरा 15 मील दूर एक गोल्फ की गेंद को देखने में सक्षम है.
जब कैमरा पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा तब इसे चिली देश की पहाड़ी पर रखा जाएगा. चिली देश की सेरो पचोन पहाड़ी से इस कैमरे की सहायता से स्पेस की एक्टिविटी पर नजर रखी जाएगी.
कहा जा रहा है कि यह कैमरा चांद की धूल तक को कैप्चर कर सकता है. इस कैमरे का नाम LSST है. LSST 17 अरब नए सितारों के साथ-साथ हमारे सौर मंडल में 6 मिलियन नई वस्तुओं को खोजने में वैज्ञानिकों की मदद करेगा.