In Pics: 26 साल दुनिया के सबसे पॉपुलर Youtuber ने कर ली सगाई, जानिए 820 करोड़ रुपये नेटवर्थ वाले Mr Beast की कौन है मंगेतर?
अविनाश झा | 02 Jan 2025 05:43 PM (IST)
1
मिस्टर बीस्ट की गर्लफ्रेंड Booysen ने Stellenbosch University से मनोविज्ञान और कानून में डिग्री हासिल की है.
2
इसके बाद उन्होंने University of Edinburgh से न्यूरोसायकोलॉजी में मास्टर डिग्री ली है. इसके साथ-साथ थिआ एक राइटर और यूट्यूबर भी हैं.
3
Thea Booysen यूट्रयूबर पर More Than Human नाम का एक चैनल चलाती हैं जो काफी पॉपुलर है.
4
थिया अपने इस चैनल पर मनोविज्ञान से जुड़े विषयों पर गहराई से चर्चा की. Thea Booysen ब्यूटी और ब्रेन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं
5
Booysen और MrBeast (जिनका असली नाम Jimmy Donaldson) की मुलाकात साउथ अफ्रीका में एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी.
6
शुरूआत में ये एक-दूसरे को बस यूट्यूबर की तरह जानते रहे और फिर इनके बीच प्यार पनपा और अब जाकर दोनों ने सगाई कर ली है.