सबसे पहले किस शहर में आएगा BSNL 5G? हो गया खुलासा, कंपनी ने कहा- 'हम जल्द...'
अविनाश झा | 26 Mar 2025 09:47 AM (IST)
1
BSNL के CMD रॉबर्ट रवि ने कहा, 'हम दिल्ली में नेटवर्क-एज़-ए-सर्विस (NaaS) के जरिए 5G नेटवर्क शुरू कर रहे हैं और अब इसे तेजी से आगे बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.'
2
बता दें कि BSNL पूरे भारत में 1 लाख 4G साइट्स शुरू करने पर ध्यान दे रहा है. कंपनी ने अब तक 80,000 से अधिक साइट्स इंस्टॉल कर दी हैं, जिनमें से करीब 75,000 साइट्स ऑन-एयर हैं.
3
कंपनी का लक्ष्य जून 2025 तक 1 लाख 4G साइट्स पूरी करना है. इसके बाद कंपनी 5G सेवाओं की लॉन्चिंग शुरू करेगी.
4
हालांकि, इंडस्ट्री के विशेषज्ञों का मानना है कि BSNL 5G के साथ-साथ 4G का विस्तार भी जारी रखेगा.
5
वहीं, सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि BSNL अपने 5G साइट्स का 50% हिस्सा विदेशी वेंडर्स के लिए सुरक्षित रख सकता है. इसका मतलब है कि कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियों को भी BSNL के 5G नेटवर्क में काम करने का अवसर मिलेगा.