बस इतने साल चलता है एक आईफोन, जानें कब आ जाती है एक्सपायरी डेट
अविनाश झा | 17 Feb 2025 09:29 AM (IST)
1
हर किसी के मन में कभी ना कभी ऐसा सवाल तो उठा होगा कि आईफोन की लाइफ कितने सालों तक रहती है?
2
कंपनी के मुताबिक, लेटेस्ट आईफोन के साथ 5 साल तक iOS अपडेट दिए जाते हैं.
3
इसका मतलब ये है कि आप आईफोन 5 साल तक बिना परेशानी के चल सकता है.
4
कंपनी के मुताबिक, 7 साल तक मॉडल बंद होने के बाद भी सिक्योरिटी अपडेट दिए जाते हैं.
5
मान लीजिए कि आपके पास आईफोन 14 है. अगर कंपनी इसे 2025 में बंद कर देती है तो आप इसे 2032 तक अपडेट्स मिलने की उम्मीद कर सकते हैं.
6
बता दें कि पहला आईफोन 9 जून, 2007 को स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था. भारत में आईफोन यूजर्स करोड़ों में हैं, जो इस फोन को बेहद पसंद करते हैं.