वॉट्सएप के अपकमिंग फीचर्स! सुंदर फॉन्ट से लेकर हाई क्वालिटी मीडिया शेयरिंग तक शामिल
वॉट्सएप पर आने वाले समय में आप ओरिजनल क्वालिटी में तस्वीर भेज सकेंगे. अभी जो तस्वीर भेजी जाती हैं, उनकी क्वालिटी कम हो जाती है. वॉट्सएप मीडिया शेयरिंग में सेटिंग में जाकर 3 ऑप्शन भी देता है, लेकिन हाई क्वालिटी सिलेक्ट करने के बावजूद भी तस्वीरों या वीडियो की क्वालिटी कम हो जाती है.
वॉट्सएप ग्रुप के लिए सब्जेक्ट और डिस्क्रिप्शन की वर्ड लिमिट बढ़ाने जा रहा है. पहले वॉट्सएप ग्रुप सब्जेक्ट लिखने की सीमा 25 कैरेक्टर थी, लेकिन जल्द ही यूजर्स 100 कैरेक्टर तक लिख सकेंगे. इसके अलावा, वॉट्सएप ग्रुप डिस्क्रिप्शन के लिए 512 से 2048 तक कैरेक्टर लिमिट भी बढ़ा देगा.
वॉट्सएप अपने ड्राइंग टूल में नए फीचर जोड़ने जा रहा है, जिससे आप अपने टेक्स्ट को और अच्छे से कस्टमाइज कर पाएंगे. वॉट्सएप ड्राइंग टूल में फॉन्ट अलाइनमेंट और फॉन्ट बैकग्राउंड जैसे फीचर्स एड करेगा.
वॉट्सएप ड्राइंग टूल में फोटो और वीडियो के लिए भी नए फॉन्ट पेश करने पर काम कर रहा है. इसके आने के बाद, अगर आप अपने फोटो या वीडियो पर कुछ लिखते हैं, तो आपको कई फॉन्ट ऑप्शन मिलेंगे.
वॉट्सएप कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप के भीतर मैसेज रिएक्शन पर काम कर रहा है. हालांकि ये फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए है. यह फीचर अभी डेवलप मोड में है.