बिना स्क्रीन होल्ड किए ऐसे रोक सकते हैं किसी का WhatsApp Status, फिर घंटों तक निहार सकते हैं
WhatsApp Feature : वॉट्सएप का इस्तेमाल दुनिया भर में कई यूजर्स करते हैं. इसके यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जो अपने यूजर्स को टेक्स्ट, इमोजी, स्टिकर, इमेज, जीआईएफ और वीडियो भेजने की सहूलियत देता है.
इस आप पर आप सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन के साथ फ्री में ऑडियो कॉल, ग्रुप कॉल, वीडियो कॉल और ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं. अब तो आप वॉट्सएप का इस्तेमाल कर पैसे भी भेज सकते हैं!
आप वॉट्सएप की इस तरह की कई सुविधाओं के बारे में शायद पहले से जानते होंगे, लेकिन यहां हम स्टेटस से जुड़ी जिस ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, उसे 99% लोग नहीं जानते हैं.
क्या आपको पता है आप किसी भी वॉट्सएप स्टेट को सिर्फ एक क्लिक से रोक सकते हैं. शायद आप भी किसी स्टेटस को देखने के लिए स्क्रीन को होल्ड करते होंगे, लेकिन आप एप ट्रिक से सिर्फ एक क्लिक कर स्टेटस को रोक सकते हैं.
ऐसा करने के लिए वॉट्सएप ओपन करें और किसी भी स्टेटस पर तीन फिंगर से एक साथ क्लिक कर दें. इतना करते ही, स्टेटस रुक जायेगा. स्टेटस तब तक रुका रहेगा, जब तक आप दोबारा स्क्रीन पर क्लिक नहीं कर देते. यह वाकई काफी दिलचस्प है.