WhatsApp Status को मजेदार बना देंगे ये कुछ आसान टिप्स... अभी टैप कर पढ़ें
स्टेटस लगाने का मतलब यह नहीं है कि बस कोई भी फोटो या वीडियो WhatsApp पर स्टेटस के तौर पर पोस्ट कर दिया जाए. WhatsApp यूजर्स को अपने स्टेटस को खूबसूरत बनाने कि लिए कई तरह के फीचर्स भी देता है. आप WhatsApp पर Status शेयर करने से पहले उसे एडिट भी कर सकते हैं.
WhatsApp फोटो के नीच की तरफ आपको PoP, B&W, Cool, Chrome और Film जैसे फिल्टर वाले फीचर्स भी दिए जाते हैं. आप अपनी इच्छा के अनुसार इनमें से किसी फिल्टर का चुनाव कर सकते हैं.
स्टेटस पर फोटो लगाते समय आपको एडिटिंग फीचर जैसे Photo Cropping, Emoji, Text, Hand Writing और Filters मिलते हैं. इनकी मदद से आप फोटो को क्रॉप कर सकते हैं. चाहे तो Whatsapp स्टेटस फोटो या वीडियो पर कुछ टेक्सट भी लिख सकते हैं. गौरतलब है कि यहां आपको हाथ से लिखने का ऑप्शन भी दिया जाता है.
आप Status पर जिस फोटो या वीडियो को लगाने जा रहे हैं उसकी कलर टोन को बदल सकते हैं साथ ही फोटो को क्रॉप भी कर सकते हैं. आप इस पर टेक्स्ट लिख सकते हैं या इमोजी भी लगा सकते हैं.
अगर आपको अपनी WhatsApp Status में ये सब फीचर्स नहीं दिखते हैं, तो सबसे पहले अपने फोन की WhatsApp को अपडेट करें.