एक लॉन्ग प्रेस और सीधा पहुंच जाएंगे फोटो गैलरी पर, WhatsApp में आया नया फीचर
हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने एक्स पर पोस्ट करके वॉट्सऐप के इस नये फीचर के बारे में जानकारी दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, यूजर चैट बार की लेफ्ट साइड में दिए गए प्लस आइकन को लॉन्ग प्रेस करेंगे तो वो फोटो गैलरी में सीधा पहुंच जाएंगे.
आने वाले दिनों में ये फीचर सभी डिवाइस में पहुंच जाएगा क्योंकि कंपनी इस अपडेट को धीरे-धीरे रोलआउट कर रही है. अभी ये फीचर WhatsApp for iOS 24.7.75 के लिए आया है. बताया जा रहा है जल्द ही कंपनी इसे एंड्रॉयड के लिए भी रिलीज कर सकती है.
इससे पहले वॉट्सऐप के एक दूसरे फीचर के बारे में भी जानकारी मिली थी, जिसमें बताया गया कि वॉट्सऐप एक नया वीडियो व्यूईंग फीचर डेवलप कर रहा है, जिसमें वीडियो को पिक्चर इन पिक्चर मोड में देखने की सुविधा मिलने वाली है, जो कि यूजर को अलग एक्सपीरियंस देने वाला है.
इस फीचर में यूजर्स वीडियो देखते हुए चैट पर बातचीत भी कर पाएंगे और एक ऐप से दूसरे ऐप पर भी स्विच कर पाएंगे. इस फीचर को iOS 24.7.10.73 अपडेट में देखा गया है, जो टेस्टफ्लाइट ऐप पर उपलब्ध है.
वीडियो को लेकर ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है और इसको लेकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.