बदल जाएगा आपका वॉट्सऐप, इस साल ये फीचर्स आएंगे, लिस्ट देखिए
स्टेटस पर लगाएं अपनी आवाज: इस साल वॉट्सऐप में स्टेटस पर वॉइस नोट लगाने का फीचर आएगा. यानी आप चाहे तो अपनी आवाज को भी बतौर स्टेटस लगा सकते हैं. फिलहाल वीडियो, फोटो या टेक्स्ट को स्टेटस के रूप में लगाया जा सकता है. इस साल से वॉइस नोट भी बतौर स्टेटस लग पाएगा.
पिक्चर इन पिक्चर मोड: आईओएस यूजर्स को वॉट्सऐप में इस साल पिक्चर इन पिक्चर मोड का फीचर मिलेगा. इस फीचर से आप एक छोटी विंडो में भी वीडियो कॉल को देख पाएंगे. फिलहाल अगर आप वीडियो कॉल से बैक बटन प्रेस करते हैं तो आपको वीडियो दिखना बंद हो जाता हैं. लेकिन नए फीचर के बाद आप वीडियो छोटी सी विंडो में देख पाएंगे. साथ ही साथ अन्य काम भी आसानी से कर पाएंगे.
तारीख से सर्च होगा मैसेज: इस साल मेटा यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप में मैसेज को सर्च करने के लिए डेट का विकल्प दे देने वाला है. यानी आप डेट के जरिए भी मैसेज सर्च कर पाएंगे. ये फीचर बड़े काम का रहने वाला है.
लॉक: अगर आप डेस्कटॉप या लैपटॉप पर वॉट्सऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो मेटा इस साल आपको वॉट्सऐप को लॉक करने का फीचर देगा. फिलहाल ये सुविधा मोबाइल फोन में मिलती है जो जल्द डेस्कटॉप यूजर्स को भी दी जाएगा.
इस साल वॉट्सऐप के डेस्कटॉप यूजर्स को ऐप में 'कॉल्स' का फीचर प्रदान किया जाएगा. जिस तरह मोबाइल फोन में 'कॉल्स' का ऑप्शन दिखाई देता है ठीक उसी प्रकार डेस्कटॉप यूजर को भी कॉल्स का फीचर अब वॉट्सऐप में नए साल पर दिखाई देगा.
स्टेटस को रिपोर्ट: अगर आपको किसी का स्टेटस पसंद नहीं आता है तो इस साल से आप वॉट्सऐप पर किसी के स्टेटस को रिपोर्ट भी कर सकते हैं. जल्द ये फीचर भी सामने होगा.
डिसअपीयरिंग मैसेज को सेव: अपने आप डिलीट होने वाले मैसेज को भी अब आप सेव कर पाएंगे. वॉट्सऐप जल्द यूजर्स को कैप्ट मैसेज नाम से एक फीचर देने वाला है.