WhatsApp फ्रॉड का नया तरीका! कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए हो रही ठगी, जानें क्या है बचने के उपाय
बता दें कि हाल ही में भोपाल की एक महिला के साथ ऐसा मामला सामने आया जहां ठगों ने उनके वॉट्सऐप को हैक कर उनके पति से पैसों की मांग की. जब उनके पति को शक हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई.
इस दौरान महिला के वॉट्सऐप पर किसी भी तरह के कॉल या मैसेज नहीं आ रहे थे. जांच में सामने आया कि यह फ्रॉड कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिवेट करके किया गया था.
महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को डिलीवरी बॉय बताया और एक नंबर डायल करने को कहा. महिला ने बिना सोचे-समझे उस नंबर पर कॉल कर दिया, जो *# से शुरू हो रहा था. यह कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिवेट करने का कोड था.
इसके बाद स्कैमर ने महिला के नंबर पर वॉट्सऐप रजिस्ट्रेशन किया और कॉल फॉरवर्डिंग के जरिए OTP एक्सेस कर लिया. स्कैमर ने महिला के परिवार और दोस्तों को मैसेज भेजकर पैसों की मांग की.
अब आपको बताते हैं कि कैसे आप इन फ्रॉड से बच सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. कभी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें. अगर कोई आपसे *# से शुरू होने वाले नंबर पर कॉल करने के लिए कहे, तो ऐसा न करें.
वॉट्सऐप पर टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करें, ताकि बिना आपकी अनुमति के कोई लॉगिन न कर सके. संदिग्ध लिंक या फिशिंग मैसेज पर क्लिक न करें, ये आपके फोन पर मैलवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं.
अगर वॉट्सऐप हैक हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत करें या support@support.whatsapp.com पर ईमेल करें.