कितना खतरनाक है AI Clone Voice Scam? कैसे टल सकता है खतरा, यहां पढ़ें
साइबर सिक्योरिटी से जुड़े एक्सपर्ट्स ने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के जरिए युवाओं और वरिष्ठ लोगों के साथ हो रहे फ्रॉड की खबरों के बीच एक एडवाइजरी जारी की है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन चुनौतियों का सामना करने के लिए सोच में बदलाव काफी जरूरी है.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्लाउडएसईके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल शशि कहते हैं कि आप हर शख़्स या हर चीज पर भरोसा नहीं कर सकते. आपको खुद को एक ऐसे शख़्स के रूप में ढालना होगा जो कि हर चीज पर शक करे.
राहुल शशि का कहना है कि सभी चीजों और सभी लोगों पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. इसके लिए आपको अपनी सोच में बदलाव लाना बेहद जरूरी है. ये फ्रॉड अशिक्षित के साथ-साथ शिक्षित लोगों के साथ भी हो रहे हैं. इस खतरे से बचने के लिए हमें खुद को अच्छे से तैयार करना होगा.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे मामलों में फोन उठाने या मैसेज रिसीव करने वाले शख्स को इस मैसेज या फोन पर आंख मूंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए. इस समय डीप फेक बनाने के लिए तकनीक उपलब्ध है. लेकिन उसका सामना करने के लिए तकनीक नहीं है.
सायबर लॉ शिक्षाविद नावी विजयशंकर का कहना है कि ज्यादातर धोखेबाजों के लिए सोशल मीडिया एक खजाने जैसा है. यहां से वे आवाज के साथ-साथ वीडियो और फोटोग्राफ कॉपी कर सकते हैं और फिर इसका गलत इस्तेमाल करते हैं.