WhatsApp के वो फीचर्स जो Valentine's Day को बना देंगे स्पेशल, लॉन्ग-डिस्टेंस वाले तो जरूर देख लें
अगर आपका पार्टनर किसी दूसरे शहर में है तो इस बार आप वैलेंटाइन डे को वॉट्सऐप के कुछ फीचर्स के जरिए बेहतरीन बना सकते हैं. ना सिर्फ long-distance बल्कि पास में रहने वाले लोग लोग भी इन फीचर्स के जरिए एक दूसरे को स्पेशल फील करवा सकते हैं.
पिन चैट: आप इस फीचर के जरिए अपने पार्टनर की चैट टॉप पर पिन कर सकते हैं और उनसे पूरे दिन बातचीत कर सकते हैं. इसके अलावा आप इमोजी रिएक्शन के जरिए भी मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं.
आप वॉट्सऐप पर स्टेटस शेयर कर सकते हैं. आप वीडियो, टेक्स्ट, जीआईएफ आदि कुछ भी शेयर कर अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकते हैं.
अगर आपका पार्टनर काम से आउट ऑफ कंट्री है तो आप वॉट्सऐप के जरिए उन्हें वॉइस नोट या वीडियो कॉल करके घंटों बातचीत कर सकते हैं. आप वॉइस नोट को पॉज और कंटिन्यू कर सकते हैं. रिकॉर्ड किया हुआ मैसेज डिलीट नहीं होगा.
अगर आप दोनों साथ रहते हैं तो आप एक दूसरे के लिए कस्टम नोटिफिकेशन टोन वॉट्सऐप में सेट कर सकते हैं. जब भी आपके पार्टनर का आपको मैसेज मिलेगा तो आपको एक अलग नोटिफिकेशन टोन सुनाई देगी जो आपको ये बताएगा कि ये आपके पार्टनर का मैसेज है.
अगर आपको ये समझ नहीं आ रहा है कि वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को क्या गिफ्ट करें तो आप अपने दोस्तों या ग्रुप्स में पोल क्वेश्चन के जरिए अंतिम नतीजे तक पहुंच सकते हैं.