X पर इन 5 अकाउंट के हैं 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स, टॉप में ये शख्स
एलन मस्क को ट्विटर पर (जिसे अब एक्स के नाम से जाना जा रहा है) सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. मस्क के 163.4 मिलियन फॉलोअर्स होने वाले हैं. वहीं, मस्क केवल 483 लोगों को फॉलो करते हैं.
दूसरे नंबर पर Barack Obama हैं. उन्हें एक्स पर 132 मिलियन लोग फॉलो करते हैं और लगातार ये संख्या बढ़ रही है.
तीसरे नंबर पर सिंगर Justin Bieber हैं जिन्हें 111.6 मिलियन लोग एक्स पर फॉलो करते हैं.
चौथे और पांचवें नंबर पर Cristiano Ronaldo और Rihanna हैं जिन्हें 110.2 मिलियन और 108.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. छठे और सातवें स्थान पर Katy Perry और Taylor Swift हैं जिन्हें 107.1 मिलियन और 94.7 मिलियन फॉलो करते हैं.
एलन मस्क ट्विटर से अब लोगों को कमाई का मौका भी दे रहे हैं. इसके लिए आपके अकाउंट पर पिछले 3 महीने में 15 मिलियन इम्प्रैशन और 500 से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए. साथ ही एक्स प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन भी लिया होना चाहिए.