अब Tinder पर मिल रहा ब्लू टिक! प्लेटफार्म को सुरक्षित बनाने के लिए पेश किया गया फोटो वेरिफिकेशन
जो लोग सच्चा कनेक्शन चाहते हैं, उनके ऑनलाइन डेटिंग एक्सपीरियंस को आसान बनाने के लिए, लोकप्रिय डेटिंग ऐप टिंडर ने एक नया वेरिफिकेशन फीचर्स जोड़ा है, इस फीचर के चलते यूजर्स को अपनी तस्वीर को विडियो के जरिए वेरिफाई करना होगा,
जिन यूजर्स के फोटो वेरिफाइड हैं, वे चैट करने से पहले अपने मैच को भी ऐसा करने के लिए कह सकते हैं, यह कदम फोटो वेरिफाई करने वाले लोगों को दूसरों से बातचीत करने के तरीके पर अधिक कंट्रोल देता है,
इतना ही नहीं, अगर यूजर्स चाहें तो डेटिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए, केवल उन यूजर्स को सिलेक्ट कर सकते हैं जिन्होंने फोटो वेरिफिकेशन किया हुआ है, आपको 'फोटो वेरिफिकेशन चैट' को सक्षम करने के लिए बस मैसेज सेटिंग सेक्शन पर जाना है, यहां आपको ऑप्शन नज़र आ जाएगा,
कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ प्रोडक्ट इंटीग्रिटी रोरी कोजोल के मुताबिक, वेरिफाइड फोटो होने से मैच होने की संभावना 10 फीसदी तक बढ़ जाती है,
टिंडर के अनुसार, फीचर के आने के बाद कई पुरुषों ने वीडियो सेल्फी के माध्यम से अपना फोटो वेरिफिकेशन पूरा किया, डेटिंग ऐप में लगभग 40 प्रतिशत यूजर्स को उनके फोटो वेरिफिकेशन पूरा करने पर ब्लू चेकमार्क दिया गया है,