Oneplus Open की ये बातें आपको करेगी हैरान, यहां जानें एक-एक करके सभी के बारे में
OnePlus Open प्रीमियम डिजाइन : वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल फोन में मेटल प्रेस और ग्लास बैक पैनल दिया है. साथ ही इस फोन के बैक में स्लाइडर दिया है.
OnePlus Open की डिस्प्ले : वनप्लस के मैन डिस्प्ले 7.8 इंच एमोलेड है. साथ ही इसमें 6.3 इंच की कवर आउट साइड डिस्प्ले दी है. जिनका रिफ्रेश रेट 120HZ और पीक ब्राइटनेस 2800 निट्स है.
OnePlus Open का प्रोसेसर : वनप्लस के इस लेटेस्ट फोल्डेबल फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया है, जो 16GB रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
OnePlus Open की कस्टमाइज्ड OS : वनप्लस के इस फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13 दी गई है. ये यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्विक्ड एक्सपीरियंस देती है.
OnePlus Open का कैमरा : वनप्लस के इस फोन के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48MP सोनी LYT-T 808 मैन सेंसर, 48MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. इस फोन में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा इन साइड और 32MP का सेल्फी कैमरा आउट साइड में दिया गया है.
OnePlus Open की प्राइस : वनप्लस के इस फोन को इंडिया में 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, ये स्मार्टफोन सैमसंग के फोल्डेबल फोन से काफी सस्ता है.