Smartwatches Under Rs 1500: ये फीचर पैक्ड स्मार्टवॉच मिल रहे हैं 1,500 रुपये से कम में, जानें कौन-कौन से ब्रांड है शामिल
beatXP Marv Raze स्मार्टवॉच में 1.96 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है. ये स्मार्टवॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है और इमसें ब्लूटूथ कॉलिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच को आप केवल 1299 रुपये में खरीद सकते हैं.
Wings ने हाल ही में इंडिया में अपनी Urbana स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसमें 2.01 इंच की HD IPS डिस्प्ले विद 60HZ का रिफ्रेश रेट और 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. साथ ही Urbana स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ 5.3 और एडवांस सिंगल चि ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती हैं. इसके अलावा Urbana स्मार्ट वॉच में माइक्रोफोन और बिल्ट इन स्पीकर भी मिलता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, तो केवल 14,99 रुपये में इसे खरीद सकते हैं.
boAt Wave Call 2 Smart Watch में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले मिलती है जिसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटेनस दी गई है. ये स्मार्टवॉच 700+ एक्टिव मोड्स को सपोर्ट करती है और इसमें कई बेहतरीन हेल्थ फीचर मिलते हैं. अगर आप boAt Wave Call 2 Smart Watch को खरीदना चाहते हैं, तो केवल 1499 रुपये में खरीद सकते हैं.
Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus में 1.83 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है, इस वॉच में 280 निट्स की ब्राइटेनस मिलती है. फायर बोल्ट की इस वॉच को 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है. साथ ही Fire-Boltt Ninja Call Pro Plus में 100 स्पोर्ट्स मोड, IP67 रेटिंग्स वॉटर रेसिस्टेंस मिलता है.
Noise Pulse 2 Max स्मार्टवॉच में 1.85 इंच की TFT LCD डिस्प्ले मिलती है, इस स्मार्टवॉच में 10 दिन तक चलने वाली बैटरी और स्क्रीन में 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्मार्टवॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और 150 वॉच फेस के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. इस स्मार्टवॉच को आप 1499 रुपये में खरीद सकते हैं.