AC के बिल की नहीं होगी कोई चिंता! जानें किस नंबर पर चलाना होता है सही, ज्यादातर लोगों को नहीं है पता
जी हां, हम बात कर रहे हैं AC के टेम्परेचर सेटिंग की. एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर आप अपने एयर कंडीशनर को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाते हैं, तो इससे बिजली की खपत काफी कम होती है. दरअसल, जितना कम तापमान आप सेट करते हैं AC उतनी ज्यादा मेहनत करता है और उतनी ही ज्यादा बिजली खींचता है.
भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय की 'पावर सेविंग गाइडलाइन' के मुताबिक, 24 डिग्री पर AC चलाना सबसे उपयुक्त और ऊर्जा-संवेदनशील विकल्प है. न केवल इससे कमरे में आरामदायक ठंडक बनी रहती है, बल्कि बिजली का बिल भी जेब पर भारी नहीं पड़ता.
मान लीजिए अगर आप रोज़ 8 घंटे AC चलाते हैं और टेम्परेचर 22 डिग्री रखते हैं, तो आपका यूनिट खर्च 20–30% तक बढ़ सकता है, बनिस्बत 24–25 डिग्री पर चलाने के. यानी महीने के बिल में 500–1000 रुपये तक का फर्क संभव है.
कुछ और टिप्स जो बिल कम करने में मदद करेंगे. कमरे को अच्छे से सील करें ताकि ठंडी हवा बाहर न निकले. दिन में पर्दे खींचे रखें ताकि धूप अंदर न आए. रेगुलर सर्विसिंग से AC की एफिशिएंसी बनी रहती है. इन्वर्टर AC या 5 स्टार रेटिंग वाला मॉडल चुनें, जो बिजली की खपत कम करता है.
अगर आप स्मार्ट तरीके से AC इस्तेमाल करें और सिर्फ टेम्परेचर को समझदारी से सेट करें, तो ठंडी हवा का आनंद लें और बिल से न डरें. अब जब अगली बार रिमोट हाथ में लें, तो 16 या 18 डिग्री के बजाय 24 पर सेट करें.