Tecno Phantom V Fold: तस्वीरों में देखिए आखिर कैसा दिखता है भारत में बना सस्ता फोल्डेबल फोन, खास बात ये है
Tecno Phantom V Fold में आपको 6.42 इंच की LTPO एमोलेड डिस्प्ले फ्रंट में मिलती है और मेन डिस्प्ले 7.85 इंच की है. फ्रंट पैनल फुल एचडी है जबकि मेन डिस्प्ले 2K सपोर्ट के साथ आती है. इसमें आप स्क्रीन रिफ्रेश रेट को मैनुअली बदल सकते हैं.
इस मोबाइल फोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,888 रुपये है. रियर साइड पर आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50MP का टेलीफोटो, 50MP का मेन और 13MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है. फ्रंट स्क्रीन पर 32MP और मेन स्क्रीन पर 16MP का कैमरा मिलता है.
इस फोन में 5 अल्ट्रा एचडी कैमरा मिलते हैं. ये स्मार्टफोन मल्टी मिडिया एक्सपीरियंस के लिए बेस्ट है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 प्लस चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है.
मोबाइल फोन को आप ब्लैक या वाइट कलर में अमेजन से आर्डर कर सकते हैं.
इस फोन को ओप्पो फाइंड एन टू फ्लिप के साथ कम्पयेर करे तो ओप्पो के स्मार्टफोन की कीमत इससे ज्यादा है. ओप्पो के फोल्डेबल फोन के 8/256GB वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है जबकि टेक्नो का फोन 88,888 रुपये में आता है और ये 12/256GB से लैस है. यानि इसमें रैम 4GB ज्यादा है.
OPPO Find N2 Flip को आप मूनलाइट पर्पल और एस्ट्रल ब्लैक में आर्डर कर सकते हैं.