Tech Tips: आपके पास भी Android फोन तो एकबार जरूर ट्राई कीजिये ये कमाल की ट्रिक
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में हम सभी कुछ दिन या छुट्टियों में सभी के फोन कॉल्स, ईमेल आदि को अवॉयड करना चाहते हैं. ये तभी संभव है जब आप स्मार्टफोन से दूर रहें. या फिर आपको अपना स्मार्टफोन साइलेंट मोड में रखना पड़ता है. इसमें परेशानी ये है कि आपको काम की कॉल्स या फॅमिली की कोई इमरजेंसी कॉल नहीं सुनाई देगी.
हालांकि हम आपको यहां एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसके जरिए आप औरों की कॉल्स को अवॉयड और फैमिली की कॉल्स को आसनी से उठा सकते हैं. इस खास सेटिंग को ऑन रखने पर आपको कोई भी डिस्टर्बेंस नहीं होगी और केवल वो कॉल्स आपको सुनाई देंगी जो आपने खुद सुनने के लिए चुनी है. आइये जानते हैं आखिर क्या है सेटिंग.
हम जिस सेटिंग की बात कर रहे हैं वो है DND यानि 'डू नॉट डिस्टर्ब' की. इसे ऑन करने पर आपको केवल अलार्म और टाइमर से जुडी जानकारी मिलती है और बाकि सब कुछ साइलेंट हो जाता है. हालांकि इसमें एक एक्सेप्शन नाम से ऑप्शन मिलता है जो आपको कुछ खास मैसेज और कॉल्स के लिए छूट प्रदान करता है.
आपको करना ये है कि जिस भी व्यक्ति से आप मैसेज या कॉल्स DND मोड ऑन होते हुए प्राप्त करना चाहते हैं, उसका नंबर आपको मोबाइल में फेवरेट में ऐड करना है. इसके बाद आपको DND सेटिंग में आकर कॉल्स या मैसेज के अंदर Allow calls from के ऑप्शन में Starred कांटेक्ट चुन लेना है.
इस सेटिंग को ऑन रखने के बाद आप आराम से अपने वीकेंड आदि को एन्जॉय कर सकते हैं और काम की लोगों के कॉल्स को आसानी से उठा सकते हैं.