स्ट्रांग पासवर्ड बनाना है तो रखें इन बातों का ध्यान, कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे हैकर्स
कई बार ये भी देखा जाता है कि लोग एक ही पासवर्ड को अलग-अलग जगह यूज करते हैं ताकि उन्हें ये आसानी से याद रहे और काम जल्दी हो. लेकिन ये खतरे से खाली नहीं है क्योंकि एक ही पासवर्ड हर जगह होने से हैकर्स के लिए चीजें आसान हो जाती हैं.
इंटरनेट की दुनिया में ये बेहद जरूरी है कि आप अपने डिजिटल अकाउंट के पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं. अगर आपका पासवर्ड वीक या आसानी से पहचाने जाने वाला होगा तो आपका अकाउंट हैकर्स हैक कर सकते हैं. विशेषकर ऐसी जगहों के पासवर्ड को मजबूत बनाएं जहां आपकी कमाई छिपी हुई है, जैसे कि बैंक अकाउंट, ट्रेडिंग अकाउंट या इससे जुड़े ऐप आदि.
स्ट्रांग पासवर्ड: एक स्ट्रांग पासवर्ड वह है जिसमें वर्ड्स, अल्फाबेट, स्पेशल करैक्टर आदि का इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही आपका पासवर्ड 8 से 12 वर्ड लंबा होना चाहिए. लंबे पासवर्ड से हैकिंग करना मुश्किल हो जाता है.
जब भी आप अपना पासवर्ड बनाएं तो मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का इस्तेमाल करें. इससे ये फायदा होगा कि जब भी हैकर आपके अकाउंट को एक्सेस करना चाहेंगे तो उन्हें सिक्योरिटी जांच के 2 लेवल से गुजरना होगा.
अधिकतर लोग ऐसा पासवर्ड बनाते हैं जिसमें उनकी जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, लकी नंबर आदि शामिल होता है. हैकर्स के लिए ये आसान हो जाता है और वह आपके अकाउंट को आसानी से हैक कर लेते हैं. इसलिए पासवर्ड चुनते समय कॉमन चीजों को इसमें शामिल न करें.