Smartphone की साफ सफाई करनी है जरूरी, लेकिन जरूर रखें इन बातों का ख्याल
कभी भी मेन कैमरा की सफाई करने के लिए किसी नुकीली चीज का इस्तेमाल ना करें. इससे फोन के कैमरा लेंस पर दरार पड़ सकती है और यहां तक कि यह पूरी तरह से खराब भी हो सकता है.
सेल्फी कैमरा को जरूरत से ज्यादा साफ न करें. कुछ लोग इस हिस्से पर जरूरत से ज्यादा क्लीनिंग करते हैं और इस वजह से कैमरा की क्वालिटी खराब हो जाती है. इसकी क्लीनिंग करते समय इसपर जरूरत से ज्यादा दबाव ना डालें.
स्मार्टफोन के वॉल्यूम बटन और पावर बटन की सफाई के लिए अगर किसी क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं तो संभल कर करें. इसे जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर वह इन बटन के जरिए अंदर पहुंच सकता है और फोन को वॉटर डैमेज कर सकता है.
चार्जिंग पोर्ट की सफाई करते समय खासतौर से सावधानी बरतनी चाहिए. क्योंकि अगर यह खराब हो जाएगा या इसमें किसी तरह की दिक्कत आ जायेगी तो स्मार्टफोन चार्ज ही नहीं होगा और न ही आप इसे फिर इस्तेमाल कर पाएंगे.
स्मार्टफोन के डिस्प्ले साफ करते समय किसी भी कपड़े का इस्तेमाल ना करें, बल्कि हमेशा माइक्रोफाइबर क्लॉथ ही इस्तेमाल करें. इससे फोन की डिस्प्ले अच्छी तरह से साफ हो जाती है और डिस्प्ले पर कोई डैमेज भी नहीं होता है.