Smartphone Battery Saving Tips: घंटे भर में खत्म हो रही है आपके फोन की बैटरी? इन टिप्स से चलेगी लंबे समय तक
एबीपी टेक डेस्क | 19 Jul 2024 10:34 AM (IST)
1
डार्क मोड: फोन की बैटरी बचाने के लिए सबसे बेहतर विकल्प ये है कि आप अपने फोन की सेटिंग से डार्क मोड को एक्टिवेट कर दें.
2
ऐसा इसलिए क्योंकि OLED और AMOLED के साथ आने वाले स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है.
3
लाइट मोड एक्टिवेट रहने पर स्क्रीन पर पिक्सल काफी ज्यादा होते हैं. ऐसे में बैटरी की खपत जल्दी होती है.
4
बैटरी बचाने के लिए आप अपने फोन की स्क्रीन ब्राइटनेस को एडजस्ट कर लें और उसे कम से कम पर रखें.
5
इसके अलावा GPS और लोकेशन सर्विस भी फोन की बैटरी पर असर डालती है. ऐसे में उसे बंद कर के रखें.
6
साथ ही साथ गैर जरूरी एप्लीकेशन के पुश नोटिफिकेशन्स को भी ऑफ कर दें. वहीं, नेटवर्क कवरेज वाले एरिया में फोन को एयरप्लेन मोड पर रखें.
7
इसके साथ ही बैकग्राउंड एप्स को बार बार बंद ना करें. इससे आपकी बैटरी कुछ देर और चल सकती है.