जरा संभलकर...महिलाओं को दिल वाला इमोजी भेजने पर आपको हो सकती है जेल
दिल वाला इमोजी ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर प्यार जताने या किसी रूठे को मनाने के लिए भेजेते हैं. हम सभी इस इमोजी का खूब इस्तेमाल अपनी जरूरत के हिसाब से करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये आदत जेल भी भिजवा सकती है.
दरअसल, खाड़ी के दो इस्लामिक मुल्कों कुवैत और सऊदी अरब ने दिल वाले इमोजी को अपराध बताया है और कहा कि ये महिलाओ को अय्याशी के लिए उकसाने के लिए भेजा जाता है. यदि इन 2 देशो में कोई दिल वाला इमोजी महिलाओं को भेजेगा तो उसे अब 2 साल की जेल हो सकती है.
कुवैत में यदि कोई कोई दोषी पाया जाता है तो उसे सरकार 2 साल की सजा और उसके ऊपर 2,000 कुवैती दिनार (लगभग 5.38 लाख रुपये) का जुर्माना लगा सकती है. सऊदी अरब में यदि कोई दोषी पाया जाता है तो सरकार उसे 2 से 5 साल की सजा और उसपर 1 लाख सऊदी रियाल (लगभग 22 लाख रुपये) का जुर्माना भी लगा सकती है.
ध्यान दें, ये नियम सिर्फ इन 2 देशो में रहने वाले लोगों के लिए है. कानूनी प्रक्रिया में तब कोई व्यक्ति फसेगा जब कोई महिला उसके खिलाफ केस करेगी. सऊदी अरब में अगर कोई व्यक्ति बार-बार ये गलती करता है तो उसे 5 साल की सजा और 66 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है.