Alert! डार्क वेब पर डेटा लीक होने की बात कर Scammers लगा सकते हैं चूना, इस नंबर से आए कॉल तो भूलकर न उठाएं
अविनाश झा | 03 Jan 2025 02:34 PM (IST)
1
आपको +912143352957 से कॉल आएगी और कहा जाएगा, साइबर अपराध विभाग से व्यक्तिगत सूचना है. आपके पसर्नल डेटा का यूज डार्क वेब पर किया गया है.
2
अगर आप 2 घंटे में रिपोर्ट नहीं करते हैं तो हम आप पर कानूनी कार्रवाई करेंगे. अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं.
3
अगर आपके पास भी इस नंबर से कॉल आती है तो इसे न उठाएं और नंबर डायल न करें.
4
अगर आप नंबर डायल करते हैं तो आपकी पर्सनल जानकारी लीक हो जाएगी या ये भी हो सकता है कि आपको डिजिटल अरेस्ट कर लिया जाए.