70 हज़ार के फोन को 27 हजार में खरीदने का मौका! Samsung Galaxy S22 पर शानदार ऑफर
Samsung Galaxy S23 की रिलीज के बाद, सैमसंग ने Galaxy S22 की कीमत में कटौती की है. डिवाइस अब काफी सस्ता हो चुका है. कुछ फीचर्स के अलावा, Galaxy S22 के फीचर Galaxy S23 की तरह ही हैं. अगर आप Samsung Galaxy S23 खरीदने वाले थे, लेकिन कीमत एक बाधा है तो आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच सकते हैं.
Galaxy S22 में टॉप-फोकस्ड पंच-होल कट-आउट, पतला बेजल, एल्यूमीनियम फ्रेम और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है. फोन में आपको 6.1 इंच की फुल-HD+ (1080x2340 पिक्सल) डायनैमिक एमोलेड 2X स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो, HDR10+ और 1,300-NIT पीक ब्राइटनेस है. फोन की डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ से सिक्योर है.
Galaxy S22 में 50MP मेन स्नैपर के साथ 120-डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP टेलीफोटो दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा है.
Galaxy S22 में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 1 चिप का प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB/128GB और 8GB/256GB कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है. डिवाइस में Android 12-बेस्ड One UI 4.1, 25W वायर्ड, 15W QI-बेस्ड वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 3,700mAh की बैटरी दी गई है.
Galaxy S22 के 8GB + 128GB मॉडल के वैरिएंट की कीमत 72,999 रुपये है. हालांकि अब यह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर 57,999 रुपये में लिस्टेड है. आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर 31,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं. इस तरह फोन की कीमत कम होकर 26,999 रुपये हो जाएगी. बता दें, फोन पर 12 महीने तक नो-कॉस्ट EMI भी है.